32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

जयंती पर याद किए गए तिलक व शहीद चन्द्रशेखर आजाद

Must read

फर्रुखाबाद: अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की जयंती (birth anniversary) के मौके पर विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के प्रांगण में हुआ इस मौके पर अमर क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक को भी नमन निवेदित किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष रवि वाजपेई ने कहा कि आजकल का युवा लटका हुआ है उसे अपने इतिहास को याद दिलाया जाना चाहिए और युवाओं को चंद्रशेखर आजाद भगवान गंगाधर तिलक जैसे महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेकर आचरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान के युवाओं को बिगड़ने में सोशल मीडिया का अति महत्वपूर्ण पहलू है उन्होंने सरकार से मांग की की सोशल मीडिया पर नियंत्रण का खासतौर से युवाओं के लिए कुछ कारगर उपाय किया जाना चाहिए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक का जो योगदान है उसे कभी बताया नहीं जा सकता। विपिन अवस्थी ने कहा कि विद्यालय प्रशासन का कर्तव्य है कि शहीदों की जयंती पर उनके उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करवा जबकि विद्यालय प्रशासन कभी भी ऐसा नहीं करता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री संजय प्रकाश सिंह राणा ने शहीदों को नमन निवेदित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य दीक्षित नेगी इस अवसर परकुल भूषण श्रीवास्तव ने काव्यपाठ किया। विद्यार्थी परिषद के प्रांशु शाक्य सर्वजीत वाजपेई भानु प्रताप सिंह यशराज दीक्षित व अन्य लोग मौजूद रहे।

अखिल भारत हिन्दू महासभा गौरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा महान क्रन्तिकारी अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जयंती बद्री विशाल महाविद्यालय में मनाई इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभारी अजय दुवे कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि गौरक्षा जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा महामंत्री रोहित राठौर लकी पाल बदल सनी संजय राम जी आदि उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article