शमशाबाद: शमशाबाद–शाहजहाँपुर मार्ग पर ढाई घाट पुल के पास तेज रफ्तार DCM की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार (bike riders) तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उधर पीड़ित की तहरीर पर शमशाबाद थाना पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजाद नगर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर के निवासी इसरार पुत्र शब्बीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 नवंबर 2025 की सुबह करीब 11 बजे उनका पुत्र कमरुल, उसकी मां सद्दन जादो और भाभी रवीना बाइक से शमशाबाद आ रहे थे। जब वे ढाई घाट पुल के समीप पहुंचे, तभी शमशाबाद से शाहजहाँपुर की ओर जा रही डीसीएम संख्या UP 27 CT 1125 के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इसरार ने आरोप लगाया कि डीसीएम चालक अरविंद कुमार शर्मा पुत्र देवपाल सिंह, निवासी लोदार नगला पैलानी उत्तर, थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर, ने पूरी तरह लापरवाही से वाहन चलाते हुए यह दुर्घटना की।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीएम चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने वाहन की तलाश तेज कर दी है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।


