मैनपुरी: पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना दन्नाहर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है।
मैनपुरी पुलिस को लंबे समय से ट्रांसफार्मर में तेल चोरी की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन में पुलिस और सर्विलांस टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल की संयुक्त टीम ने सिरसागंज मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपी कुलदीप उर्फ गब्बर पुत्र सरवन निवासी ग्राम वासमई, थाना नवाबगंज, फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हुंडई i20 कार,एक तमंचा व कारतूस,8000 रुपये नकद,ट्रांसफार्मर से तेल निकालने के लिए पाइप व रिंच,ट्रांसफार्मर काटने वाला कटर,5 प्लास्टिक की कट्टियां जिनमें 190 लीटर चोरी किया गया तेल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ गब्बर का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।