सोनभद्र | रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा इंडियन ऑयल पेट्रोल टंकी के पास बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में बड़ा हादसा (Accident) हो गया। इस भीषण दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
बोलेरो में सवार मीना देवी (34) और उनके पति नागेश्वर (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बेटे, चंदन और आकाश, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल चंदन और आकाश को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने संभाला।
हरना कछार से रावटसगंज जिला मुख्यालय की ओर जा रही बोलेरो को विपरीत दिशा महुली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।