22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़, चलती ट्रेन से गिरे कई लोग

Must read

झांसी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दूसरे दिन यानी आज मकर संक्रांति के दिन पहला अमृत स्नान शुरू हो चुका है। जिसमें आस्था की डूबकी लगाने के लिए साधू-संतों और श्रद्धालुओं का जन-सैलाब संगम तट पर उमड़ पड़ा है। इस बीच यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) पर कुंभ जाने के लिए यात्रियों में भगदड़ की खबर सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झांसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात को महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में सोमवार को भगदड़ मच गई। इस दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कई लोग प्लेटफॉर्म पर ही गिर गए, जबकि कुछ ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गए। राहत की बात यह रही कि इस भगदड़ में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान रेलव की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मौके से जीआरपी और आरपीएफ कर्मी नदारद रहे।

कुंभ के मेले के लिए स्पेशल ट्रेन प्रयागराज-झांसी ट्रेन शाम 8.10 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होने वाली थी, लेकिन ट्रेन 8.15 बजे ट्रेन बदले प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची। जिसके बाद यात्रियों में ट्रेन में चढ़ने को लेकर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन रात में उरई की तरफ से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची थी और यात्रियों को उतरने के बाद ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 8 पर जाने लगी। प्लेटफार्म 1 से ट्रेन को आती देख कर यात्री प्रयागराज जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगे, जिसे देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गयी।

इस दौरान कई यात्री रेलवे लाइन पर कूद कर ट्रेन पर चढ़ने लगे और फिर यात्रियों में चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई। जिसमें कई यात्री गिर गए और ट्रेन के नीचे आने से बचे। वहीं एक दूसरे को यात्री बचाने में लगे रहे, लोको पायलट ने ट्रेन रोककर बड़ी घटना को होने से बचाया। ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोककर यात्रियों को समझाकर उनको ट्रेन में सवार कराया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article