– राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के नेतृत्व में आशीष पटेल के स्वागत में झोंकी पूरी ताकत, तेजस हॉस्पिटल भी बना सहयोगी
फर्रुखाबाद। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल के 30 जून को प्रस्तावित जनपद दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के नेतृत्व में स्वागत को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सूत्रों के अनुसार, सुरजीत कटियार की टीम तेजस हॉस्पिटल के सहयोग से आधा सैकड़ा से भी अधिक वाहनों के काफिले के साथ मंत्री जी का भव्य स्वागत करेगी। जनपद में पहली बार किसी नेता के स्वागत को लेकर युवाओं में इतनी ऊर्जा और जोश देखा जा रहा है।
युवा साथी सुमित कटियार, आशु कटियार, रोहित कटियार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अलग-अलग मोर्चों पर जुटे हैं। सोशल मीडिया प्रचार से लेकर ग्राउंड लेवल तैयारियों तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया जा रहा है।
🗣️ सुरजीत कटियार ने कहा – “यह महज एक स्वागत नहीं, बल्कि अपना दल (एस) की संगठनात्मक ताकत और युवा जोश का प्रदर्शन होगा। मंत्री जी हमारे आदर्श हैं और उनका आगमन हम सभी के लिए गौरव का विषय है।”
कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों, डॉक्टरों, समाजसेवियों और पार्टी पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस स्वागत कार्यक्रम के जरिए पार्टी आने वाले चुनावों के लिए युवाओं को संगठित करने का भी संदेश देगी।