अलीगढ़ | पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव हरनौट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक फरार आरोपी की पत्नी और भांजे को हिरासत में लिया था, जिसके बाद महिला ने देर रात आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना के कारण महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
गांव हरनौट में एक दिन पहले आरोपी ने तमंचे के बल पर सोती हुई महिला को उठाने की कोशिश की थी। विरोध करने पर उसने तीन महिलाओं को घायल कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर दबिश दी और उसकी पत्नी व भांजे को हिरासत में ले लिया।
परिजनों के अनुसार, महिला को पुलिस ने कई घंटों तक हिरासत में रखा और पूछताछ की। देर रात वह घर लौटी और कुछ देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया।
महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने गांव में ही रोक लिया। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, और पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।