26.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

फर्रुखाबाद में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लेकिन नगर पालिका की पोल खुली

Must read

कई मोहल्लों में जलभराव, सफाई व्यवस्था नाकाम; लोगों ने मौसम का लिया लुत्फ

फर्रुखाबाद: शनिवार दोपहर को हुई पहली झमाझम बारिश (heavy rain) ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं नगर पालिका (Nagar Palika) की सफाई व्यवस्था की हकीकत भी उजागर कर दी। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। पिछले कई दिनों से लोग प्रचंड गर्मी से बेहाल थे। गर्म हवाओं और उमस ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा था। ऐसे में शनिवार को दोपहर के समय जब अचानक तेज बारिश (rain) शुरू हुई तो लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी दोनों नजर आईं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया।

हालांकि राहत के इस एहसास के साथ-साथ नगरपालिका की लचर व्यवस्था ने लोगों को निराश किया। बारिश के साथ ही शहर के कई मोहल्लों में सीवर जाम और नालियों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। नया मोहल्ला, नई बस्ती इस्माइल गंज सानी, बाग कूंचा, छक्का नाजिर कूंचा, स्टेट बैंक वाली गली, खड़हाई, जैसे मोहल्लों में गलियों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को निकलना मुश्किल हो गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर पालिका की ओर से नालियों की सफाई बरसात से पहले नहीं कराई गई, जिससे पहली बारिश में ही मोहल्ले तालाब बन गए। नगरवासियों ने नगर पालिका पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है, लेकिन नगर पालिका केवल कागजों में तैयारी करती है। लोगों ने मांग की है कि नगर पालिका जलभराव वाले क्षेत्रों की तत्काल सफाई कराए और बरसात के पूरे मौसम के लिए स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article