फतेहगढ़: डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) में इंटरनेट की धीमी गति ने मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ा दी है। अस्पताल में पर्चा बनाने की व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन होने के कारण इंटरनेट की स्पीड कम होने से घंटों तक पर्चे नहीं बन पा रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि सुबह से लाइन में खड़े कई मरीज बिना पर्चा बनाए ही निराश होकर लौटने पर मजबूर हो गए।
सुबह से पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। लेकिन इंटरनेट की धीमी रफ्तार के कारण स्टाफ पर्चा जारी नहीं कर पा रहा था। कई मरीजों ने बताया कि वे घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन उनकी बारी आने के बावजूद पर्चा नहीं बन रहा। इस कारण मरीजों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्थिति बिगड़ते देख कुछ मरीजों ने हंगामा भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। हंगामा बढ़ने पर अस्पताल प्रशासन को समझाने के लिए मौके पर आना पड़ा।
सुबह से इंतजार कर रहे मरीजों की हालत खराब
लंबी लाइनों में खड़े मरीजों को धूप और उमस में इंतजार करना पड़ा। कई मरीज तो सुबह से अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन शाम तक उनका पर्चा नहीं बन सका। एक बुजुर्ग मरीज ने कहा, “हम सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन पर्चा नहीं बन पा रहा। दवा और डॉक्टर से मिलने के लिए पर्चा जरूरी है, लेकिन अस्पताल में कोई सुनवाई नहीं हो रही।”
अस्पताल प्रबंधन का दावा, समस्या जल्द होगी हल
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इंटरनेट सर्वर की धीमी गति के कारण समस्या आ रही है। तकनीकी टीम को सूचित कर दिया गया है और समस्या को जल्द ठीक कर लिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय पूरे क्षेत्र का प्रमुख अस्पताल है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में इंटरनेट की धीमी गति जैसी समस्या से मरीजों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है।


