28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

पुश्तैनी ज़मीन पर दबंगों का कब्ज़ा

Must read

जहानगंज: थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर अमलैया (Village Mahmadpur Amlaiya) निवासी राजू सक्सेना पुत्र कृष्णा सक्सेना ने थाना जहानगंज (PS Jahanganj) में तहरीर देकर अपने पुश्तैनी गाटा संख्या 154 पर अवैध कब्जा (possession) हटवाने और धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।राजू सक्सेना का आरोप है कि गांव के ही दबंग मंसाराम, रघुवीर, सर्वेश और मनीराम उनकी भूमि पर जबरन कब्जा किए हुए हैं। जब भी वे या उनके परिजन जमीन को खाली कराने का प्रयास करते हैं, तो आरोपी न केवल गाली-गलौज और झगड़े की धमकी देते हैं, बल्कि उन्हें फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की भी चेतावनी देते हैं।

पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने पहले न्यायालय की शरण ली थी, जहाँ से उनके पक्ष में आदेश भी पारित हो चुका है। इसके बावजूद अब तक उन्हें उनकी भूमि का कब्जा नहीं मिल पाया है।राजू सक्सेना ने कई बार लेखपाल, कानूनगो और अन्य राजस्व अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से बेहद परेशान है और न्याय की गुहार लगा रहा है। उन्होंने थाना अध्यक्ष से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अवैध कब्जा तुरंत हटवाया जाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article