शमशाबाद (फर्रुखाबाद): कड़ाके की ठंड और गलन भरी सर्दी (harsh winter) से जूझ रहे आम जनमानस को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत (Nagar Panchayat) शमशाबाद ने सराहनीय पहल की है। नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूखी के निर्देश पर तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए, जिससे गरीब मजदूरों, किसानों और राहगीरों ने राहत की सांस ली।
इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। गलन भरी ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रखा है। जहां सम्पन्न वर्ग के पास सर्दी से बचाव के पर्याप्त साधन हैं, वहीं गरीब मजदूर, किसान और निम्न व मध्यम वर्ग के लोग इस मौसम में सबसे अधिक परेशान हैं। न पर्याप्त गर्म कपड़े और न ही ठंड से बचने के अन्य साधन, ऐसे में अलाव ही गरीबों के लिए सबसे बड़ा सहारा बनता है। इस पीड़ा को नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि ने बखूबी समझा और तत्काल राहत कार्य शुरू कराया।
नगर पंचायत कर्मियों के माध्यम से नगर के गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों और कोनों तक अलाव जलवाए गए, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से राहत से वंचित न रहे। सर्द मौसम को देखते हुए पिछले तीन दिनों से लगातार अलाव जलवाने का कार्य जारी है। अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि शमशाबाद थाना चौराहा, गंगा रोड, टेंपो स्टैंड, मीरा दरवाजा, इमली दरवाजा, महादेव मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, बाजार कला, बाजार मंडी, मोहल्ला बाग, जटपुरा, चौखंडा, सिकंदरपुर, महमूद, इमादपुर, धमरई, मुबारकपुर, अलेपुर सहित अस्थायी रैन बसेरा समेत लगभग एक सैकड़ा स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं।
अलाव की व्यवस्था से न केवल आम जनमानस को राहत मिल रही है, बल्कि ठंड से बेहाल बेजुबान जानवर भी अलाव के पास आकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर गरीब मजदूरों और किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सर्द रातें अलाव के सहारे ही कट पाती हैं। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष और अध्यक्ष प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव ने कुछ समाचार पत्रों में अलाव न जलवाए जाने संबंधी खबरों पर अफसोस जताते हुए कहा कि नगर में लगातार अलाव जलवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि नगर भ्रमण के दौरान यदि कहीं अलाव जलता न दिखाई दे तो तत्काल सूचना दें, ताकि तुरंत व्यवस्था कराई जा सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूखी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी ने नगरवासियों को आश्वस्त किया कि भीषण सर्दी के इस दौर में अलाव जलवाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और गरीबों को किसी भी हाल में ठंड से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। नगरवासियों ने इस जनहितकारी कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में अलाव गरीबों के लिए सबसे बड़ी राहत है और नगर पंचायत का यह प्रयास सराहनीय है।


