नवाबगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम चकरपट्टी (chakarpatti) में मंगलवार सुबह घरेलू विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। गांव की रहने वाली गीता देवी जाटव पत्नी अनुज कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीट (beaten) दिया।गीता देवी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि घटना के वक्त वह घर के बाहर थी, तभी पड़ोसियों ने अचानक उसे गालियां देना शुरू कर दिया।
जब उसने विरोध किया तो चार लोगों ने मिलकर उसे लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर उसका पति अनुज कुमार घर से बाहर आया और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया।मारपीट में पति-पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पीड़ित दंपती ने थाने पहुंचकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।