रायबरेली। जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र में राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार राजवीर यादव और उनके परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि लखनऊ से आ रहे उनके परिवार की स्कार्पियो गाड़ी का गेट खुलने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दबंगों ने हमला कर दिया।
घटना ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के उसरेना गांव के पास की है। पत्रकार राजवीर यादव के मुताबिक, उनकी पत्नी और साली से दबंगों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने स्कार्पियो गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
घटना के दौरान जब रिश्तेदार बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।
पत्रकार राजवीर यादव की तहरीर पर पुलिस ने श्रीराम पाल, कुल्ले यादव समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ऊँचाहार कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दबंगों की पहचान कर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 2023 में यूपी में पत्रकारों पर हमले के 45 मामले दर्ज हुए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ऊँचाहार क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में 30 से अधिक हिंसक झगड़े हो चुके हैं।
इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।