फर्रुखाबाद: बरसात और उमस भरे मौसम में खुले में ले जाया जा रहा कूड़ा (garbage) हवा को जहरीला (air poisonous) बना रहा है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर नगर पालिका के वहां ट्रैक्टर इत्यादि नालियों से निकला हुआ गंदा कचरा भरकर खुले में उसका निस्तारण करने के लिए ले जा रहे हैं जिससे जिधर से यह बाहर निकलते हैं उधर का वातावरण दूषित हो जाता है जो किसी भी समय संक्रमण का कारण बढ़ सकता है।
नगर व फ़तेहगढ़ में खुले में कूड़ा ले जाने वाले ट्रैक्टरों को किसी भी समय देखा जा सकता है। नागरिकों ने बताया कि ने कि नगर परिषद द्वारा कचरे को बिना ढके ट्रैक्टरों से ले जाया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है। नियमों के अनुसार, कचरे को ढककर या बंद वाहन में ले जाने का प्रावधान है, लेकिन परिषद द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है।
बताया गया है कि मेट्रो से ले जाकर यह पूरा नगर के बाहर सड़क के किनारे लगा दिया जाता है जिससे उसे क्षेत्र में भी दुर्गंध फैल जाती है और हवा जहरीले होने लगती है जिससे लोग बीमार हो सकते हैं।