बछरावां, रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में एक युवक का शव (Body) रेलवे ट्रैक के पास फांसी के फंदे से लटकता मिला। युवक कल शाम से लापता था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास पेड़ से शव लटकता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही बछरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर कोई अन्य वजह। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत संदेहास्पद है और पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।