जलालाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव तिकोला दुलरामई निवासी जवाहरलाल शुक्ला 1 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे खेत की रखवाली की बात कह कर घर से निकले थे और दोबारा वापस नहीं आए देर रात तक इंतजार करने के बाद जब बुजुर्ग घर वापस नहीं आया तब परियों ने खोजबीन करनी शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका।
2 अप्रैल को पुत्र दुर्गेश ने कोतवाली में पिता की गुमशुदगी की तेरी दी और उन्हें ढूंढने की बात प्रशासन से कहीं सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे बुजुर्ग जवाहरलाल शुक्ला का शव बहगुल नदी में उतराता मिला घटना की जानकारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया गांव के लोग नदी के पास भारी संख्या में जमा हो गए घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया।
शव मिलने की जानकारी पर बुजुर्ग जवाहरलाल शुक्ला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुत्र दुर्गेश शुक्ला ने शव की शिनाख्त अपने पिता जवाहरलाल के रूप में की पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।