नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम उम्मरपुर निवासी राजमिस्त्री (mason) विमलेश राठौर का शव मंगलवार सुबह सड़क किनारे (roadside) पड़ा मिला। खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने नवाबगंज-अचरा मार्ग पर ग्राम समेंचीपुर निवासी विनोद पाल के खेत के सामने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी।
शव मिलने की जानकारी पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के भाई बृजमोहन राठौर ने शव की पहचान अपने छोटे भाई विमलेश के रूप में की। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय व एसएसआई रामसिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने भाई की तहरीर पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार मृतक विमलेश अविवाहित था और राजमिस्त्री का कार्य करता था। काम के सिलसिले में वह घर पर भी कम आता था। भाई बृजमोहन ने बताया कि वह नशे का आदी हो गया था। विमलेश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।