शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद थाना (PS Shamshabad) क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर (Village Sultanpur) निवासी मोहित कुमार की बाइक (bike) चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार वह 9 जुलाई को खेत की रखवाली करने बाइक से गया था। जब वह खेत से लौटा, तो बाइक गायब मिली।
खोजबीन के दौरान उसे पता चला कि गांव का ही राहुल कुमार उसकी बाइक चुरा ले गया है। जब मोहित ने बाइक लौटाने की बात कही, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। मोहित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।