28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

नीट की तैयारी कर रहे छात्र का हत्यारोपी की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने पीटकर किया था अधमरा

Must read

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के पिपराइच इलाके में NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र (student) दीपक गुप्ता की पशु तस्करों द्वारा निर्मम हत्या (murder) के बाद भारी तनाव बना हुआ है। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर अजहर हुसैन को पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर दी थी। जिसके बाद अजहर हुसैन को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, वहीं आज शुक्रवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक तस्कर बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव का निवासी था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 15 सितंबर की रात को हुई जब पशु तस्करों का एक समूह कथित तौर पर गोरखपुर के एक गाँव में घुस आया। ग्रामीणों और तस्करों के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान, गिरोह ने कथित तौर पर NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता को अपनी गाड़ी में घसीटा और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इस दौरान, ग्रामीणों ने अजहर को पकड़ लिया और उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने की कोशिश में, एक पुलिस अधीक्षक और एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़कें जाम कर दीं, विरोध प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

पुलिस ने इससे पहले बुधवार को कुशीनगर में एक अभियान के दौरान छोटू, राजू और रहीम नाम के तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक संदिग्ध, रहीम, अभियान के दौरान घायल हो गया और फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में है। मामले की जाँच जारी है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जाँच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article