गोंडा: गोंडा जनपद के छपिया थाना (Chapia police station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माडा में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी (theft) की घटना को अंजाम देते हुए घर में रखें नगदी व कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वही घटना की आहट सुनकर पहुंची गृहणी को चोरों ने धक्के मार कर गिरा दिया। जिसके बाद घटना से पुलिस को सूचना देते हुए पीड़ित ने मामले से अवगत कराया है। तथा तथा दिन दहाड़े चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चोरों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है, जो दिनदहाड़े इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडा गांव में बुधवार के दोपहर करीब 12:30 बजे साधुराम के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया, साधुराम ने बताया कि उसे समय मैं पूजा कर रहा था और मेरी बहू घर के पीछे कपड़े साफ कर रही थी।तभी अज्ञात लोगों ने घर में घुसते हुए रखे अंदर के चार संदूक के ताले तोड़ दिए और अलमारी तोड़कर कीमती गहनों पर हाथ साफ करते हुए 3000 नगदी उड़ा दिया।
घटना की आहट मिलने पर जब बहू घर में दौड़ते हुए आई और हल्ला मचाने लगी तो चोरों ने धक्का मार कर उसे गिरा दिया। जिसकी बाद गांव में हड़कंप में मच गया वहीं साधु राम ने घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए सूचना दी तो मौके पर पहुंची छपिया पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घटनाक्रम में बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है और मामला अभी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।