पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद, पीड़ित न्याय की आस में भटक रहा
फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र (Kotwali area) इन दिनों अपराधियों और दबंगों के आतंक की गिरफ्त में है। बदमाश कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए अब धार्मिक स्थलों तक में वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला पांडेश्वर नाथ मंदिर का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट डाला। घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि पुलिस की निष्क्रियता ने भी लोगों का आक्रोश बढ़ा दिया है।
10 सितंबर की सुबह पल्ला गल्ला मंडी निवासी अभिषेक सक्सेना पुत्र मनोज सक्सेना मंदिर में आरती के लिए पहुंचे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे तनु मिश्रा और उसका साथी अंश दुबे ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मंदिर के भीतर ही अभिषेक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
पीड़ित ने तत्काल शहर कोतवाली में तहरीर दी, मगर पुलिस ने गंभीर वारदात को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ एनसीआर दर्ज कर खानापूरी कर दी। अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और वे खुलेआम घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक दबंगों का आतंक थमेगा नहीं।
धार्मिक स्थल पर हुई यह घटना न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है, बल्कि कानून-व्यवस्था की पोल भी खोलती है। पीड़ित अभिषेक सक्सेना अभी तक न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस से उम्मीद थी कि तुरंत कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। लोगों का कहना है कि यह कारनामा माफिया अनुपम दुबे के गुर्गों का है, जो खुलेआम दबंगई कर रहे हैं। यदि समय रहते इन पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।