शासनादेश की खुलेआम उडा रहे तहसीलदार अमृतपुर शंशाक सिंह
फर्रूखाबाद: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद की अमृतपुर तहसील (Amritpur Tehsil) बाढ प्रभावित तहसील है गंगा और रामगंगा की गोद मे वसी तहसील अमृतपुर (Amritpur) को बाढ के समय सबसे ज्यादा असुरक्षित माना जाता है ऐसी स्थित मे तहसीलदार शंशाक सिंह का तहसील मुख्यालय पर रात्रि निवास न करना घोर लापरवाही है ।
जब कि शासन के सख्त आदेश है कि एसडीएम व तहसीलदार अपनी अपनी तहसील मे ही रात्रि निवास करेंगे आदेश के अनुसार अमृतपुर एसडीएम अतुल कुमार सिंह अपने तहसील स्थित आवास मे ही रुकते है लेकिन तहसीलदार अमृतपुर शंशाक सिंह शाम ढलने से पहले ही विना किसी उच्च अधिकारी के आदेश के तहसील मुख्यालय छोड़कर कही दूसरे जनपद शाहजहांपुर में निवास करते है।
अमृतपुर तहसीलदार को चार्ज लिए लगभग तीन महीने हो गये है लेकिन कभी तीन घण्टे भी तहसील मे नही रूके है तहसील मुख्यालय पर रात्रि निवास न करने की वजह से क्षेत्र वासियो को तमाम तरह की परेशानी का सामना करना पड रहा है। जब शासनादेश है 24 घण्टे तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार रूकेंगे फिर भी आदेशों की धज्जियां उड़ाकर शाम ढलते ही तहसील छोड़कर चला जाना आदत सी बन गया है।