गोंडा: गोंडा जनपद के तहसील तरबगंज में बाढ़ संकट से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें कम करने के लिए स्थानीय तहसील प्रशासन (Tehsil administration) ने मदद का हाथ बढ़ाया है। जिसके क्रम में जैतपुर गांव के पटपरगंज बाढ़ चौकी पर गुरुवार को 250 प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री वितरित (distributed relief material) की गई।
लेखपाल राहुल अग्रहरी और दुर्गेश यादव ने राहत सामग्री के पैकेट बांटे। प्रत्येक किट में आटा, चावल, आलू, अरहर दाल, चना, भुना चना, लाई, चीनी, सरसों/रिफाइंड तेल, नमक, मसाले, बिस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, तिरपाल, ढक्कनदार बाल्टी, मग, सेनेटरी पैड, तौलिया, सूती कपड़ा, डेटाल और डिस्पोजल बैग शामिल रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह, आरक्षी रोशनी और आरक्षी अखिलेश मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रवि सिंह और पंचायत सहायक विष्णु भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर मिली मदद ने उन्हें बड़ी राहत दी