यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। तहसील सभागार में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय एसडीएम अतुल कुमार तहसीलदार कर्मवीर सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी।
वही मौके पर कुल 60 प्रार्थना पत्र आए जिनमें राजस्व विभाग के 22 पुलिस विभाग के 6 विकास विभाग के 9 विद्युत विभाग के 8 पचकबंदी विभाग के 7 तथा अन्य विभाग की 8 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बताया जा रहा है कि करनपुर दत्त निवासी ग्रामीणों ने दलित बस्ती में सड़क बनवाने को लेकर रामेश्वर पुत्र सेवक राम निवासी कुबेरपुर ने चक मार्ग खुलवाए जाने के संबंध में उदय पाल पुत्र इंद्रपाल ने चक मार्ग खुलवाए जाने उदय पाल पुत्र इंद्रपाल निवासी गौरनपुरवा ने जबरिया खेत जोतने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
बेचे पट्टी निवासी पीडि़त कृष्णपुरारी पुत्र देशराज ने तहसील समाधान दिवस पर 10वीं वार न्याय की गुहार लगाई है। तथा इस अवसर पर एडियो पंचायत अजीत पाठक, क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल एसडीओ सुजीत गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।