इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली कला गांव की घटना
श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली कला गांव में 17 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मृतका की मां ने बताया कि कुछ युवक उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे। वे रास्ते में रोकते, फब्तियां कसते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस कारण किशोरी मानसिक तनाव में थी और आखिरकार उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की शादी 30 अप्रैल को तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है। आत्महत्या की वजह छेड़छाड़ है या कोई और कारण, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।