कासगंज। उत्तर प्रदेश के जिले कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार की बड़ी बेटी को अगवा किया गया। साथ ही छोटी बेटी की हत्या (Murder) कर शव को चारपाई पर डालकर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के आला अफसरों ने ग्रामीणों और परिजनों से जानकारी हासिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आरोप है कि गांव के लिए दो युवको ने हत्या कर बेटी को अगवा किया है। उन्होंने दो दिन पूर्व भी बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी थी।
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी के रहने वाले हैं भगवान सिंह, वह दलित परिवार से आते हैं। उनकी पांच बेटियां है, बेटा कोई नहीं है। शनिवार को भगवान सिंह और उनकी पत्नी गीतादेवी घर से छह किलोमीटर दूर खड़ी तंबाकू की फसल को देखने के लिए गए थे। घर में सिर्फ दो बेटियां संगम (12) और मनीषा (15) मौजूद थीं और दो बेटियां स्कूल गई हुईं थीं।
चारपाई पर मृत अवस्था में मिली किशोरी
जब भगवान सिंह और उनकी पत्नी खेत से लौटकर आए तो संगम चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और मनीषा गायब थी। संगम के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या कर आरोपी बड़ी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं। मृतका के पिता भगवान सिंह ने बताया कि गांव के विशेष जाति के युवकों ने बेटी की हत्या की है और बड़ी बेटी को घर उठा कर ले गए। कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह से उठाकर ले गए थे। गांव के लोगों ने बेटी को पंचायत कर बेटी को वापस दिलाया था।
एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एएसपी राजेश भारती, सीओ आरके पांडेए फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीण और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी और टीम ने मौके से फोटोग्राफ और वीडियों ग्राफी के साथ साक्ष्यों को एकत्रित किया। टीम ने बताया कि एकत्रित किए गए साक्ष्यों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पांच बहनों में से चौथे नंबर की थी संगम
भगवान सिंह की पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी पूजा का विवाह हो गया है। दूसरे नंबर की बेटी निशा (18) है। तीसरे नंबर की बेटी मनीषा (15) लापता बनी हुई है, चौथे नंबर की बेटी संगम (12) की हत्या कर दी गई, जबकि पांचवे नंबर की बेटी मुस्कान (आठ) है। घटना के समय निशा और मनीषा स्कूल गई हुई थीं। घटना को लेकर भगवान सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
पहले भी मनीषा को ले गए थे उठाकर
भगवान सिंह की बड़ी बेटी पूजा ने बताया कि चार दिन पहले भी गांव के दो युवक मनीषा को उठाकर ले गए थे। चार दिनों तक अपने साथ रखा था। गांव के लोगों ने लड़की को पंचायत के बाद वापस करा दिया था। उस समय पंचायत करने वालों से युवकों ने कहा था कि अब इस तरह की कोई घटना नहीं होगी। दो दिन बाद युवकों ने मनीषा को घर से उठा ले जाने की धमकी दी थी और शनिवार को बेटी को उठाकर ले गए और छोटी बेटी की हत्या कर दी।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि भगवान सिंह की 12 वर्षीय एक बेटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला है। जबकि बड़ी बेटी लापता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।