अमृतपुर, फर्रुखाबाद। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं फिर भी अपराधियों कोई भी भय दिखाई नहीं दे रहा। जिसके कारण आए दिन चोर, अपराधी, जेब कतरे, टप्पेवॉज सक्रिय बने हुए हैं। जो आम जनता को परेशान करने में जुटे हैं। लेकिन पुलिस भी इस मामले में चुप बैठी है। थाना राजेपुर कस्बा तिराहे के निकट आलू खरीदने आए पीडि़त राजेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी सिकंदरपुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर के निवासी हैं। पीडि़त ने बताया कि उसने थाना अमृतपुर क्षेत्र में स्थित रिश्तेदार कल्लू से आलू खरीदने के लिए 30000 लिए थे जो उसने अपनी जेब में रखकर आलू लेने के लिए राजेपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के लिए निकल गया। लेकिन किस्मत कुछ और ही बयां कर रही थी। जब वह कस्बा तिराहे पर पहुंचा तो जेब कतरे के द्वारा किसान की जेब काट ली गई। जब तक पीडि़त कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी।