31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

नजर डालिए प्रधानमंत्री जी! पीएम श्री स्कूल में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर छात्रा के ऊपर गिरा

Must read

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पीएम श्री स्कूल (PM Shri school) में पढ़ाई (studying) करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बरखेड़ा क्षेत्र स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में चलती क्लास में छत का प्लास्टर अचानक टूटकर गिर गया। इस हादसे में पहली बेंच पर बैठी एक छात्रा घायल हो गई, जिसे सिर में चार टांके आए हैं।

हादसे में उनके साथ खड़ी शिक्षिका और कुछ अन्य छात्राएं भी मामूली रूप से घायल हुई हैं। इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। एक हफ्ते पहले भी प्लास्टर गिरा था। पीएमश्री योजना में देश के 14500 स्कूल लिए गए हैं। जिनके डेवलपमेंट पर अगले 5 वर्षों में 27360 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।

जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ा पठानी में शासकीय PM श्री स्कूल संचालित किया जाता है। यहां आज शनिवार को कक्षा चल रही थी, तभी क्लास में मैडम बच्चों से कुछ सवाल पूछ रही थी। इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर पहली बेंच पर बैठी एक छात्रा के ऊपर गिर गया. जिसके बाद टीचर समेत बच्चियां चीला उठे और खौफ बन गया। इससे पहले भी एक घटना बीते सप्ताह हुई थी। इस बार की घटना का जो वीडियो सामने आया उस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कक्षा की छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे दोनों बच्चियों के सिर पर गिरता है।

खबरों के मुताबिक, इस हादसे के पीछे जिम्मेदारो की अनदेखी और लापरवाही है, जिसकी वजह से जिंदगी को जोखिम में डालकर स्कूल चलाया जा रहा और छात्राएं पढाई करने को मजबूर हैं। बता दें कि इससे पहले दमोह में भी सीएम राईस स्कूल के छत की प्लास्टर गिर गई थी। हालांकि, उस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article