हापुड़। स्वाट टीम और थाना हापुड़ देहात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 19 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 2 लाख रुपये) बरामद की गई है।
गिरफ्तार तस्कर चंडीगढ़ से अवैध शराब लाकर एनसीआर के विभिन्न जिलों में ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में रिफिलिंग कर अधिक दामों पर बेचते थे। इस अवैध कारोबार के लिए ये तस्कर ब्रांडेड कंपनियों के बोतलों के ढक्कन, शील मार्क और स्टीकर का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को इनके पास से ये सामग्री भी बरामद हुई है।
ऐसे करते थे तस्करी
गिरोह के सदस्य अवैध शराब को बड़े ट्रैवल बैग और खाली कट्टों में पैक कर बसों से यात्रा करके छिपाकर लाते थे। इसके बाद शराब को स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।
एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की कार्रवाई करेगी।