शमशाबाद, फर्रुखाबाद: ग्राम दादूपुर (Village Dadupur) में एक 8 वर्षीय मासूम खुशी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। परिजनों ने बीमारी से मौत की बात कही, लेकिन भाई ने सौतेले पिता मुकेश कुमार पर हत्या (murder) का आरोप लगाया है।
भाई का कहना है कि उसे मौत की सूचना मिलने के बाद जब वह पहुंचा, तो बच्ची का अंतिम संस्कार गंगा के ढाई घाट पर किया जा चुका था। उसने पुलिस से शिकायत कर जांच की मांग की।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष:
सरनाम सिंह ने बताया कि बच्ची बीमार थी और उसकी मौत के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों ने भी बीमारी से मौत की पुष्टि की। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अंतिम संस्कार में हुई जल्दबाजी और भाई द्वारा लगाए गए आरोपों की पड़ताल की जाएगी।