फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) आरती सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस सेल (surveillance cell) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 गुमशुदा एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। मोबाइलों की अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी ने जानकारी दी कि ये सभी मोबाइल विभिन्न तिथियों में खो गए थे, जिन्हें तकनीकी निगरानी के माध्यम से ट्रेस कर बरामद किया गया। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।