फर्रुखाबाद: Farrukhabad जनपद की सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी और एनपीके सहित सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सहकारिता विभाग (Cooperative Department) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समितियों में 925.065 एमटी यूरिया, 371 एमटी डीएपी, 2095 एमटी एमओपी, 3352 एमटी एनपीके, 1885 एमटी सल्फर तथा 1477 एमटी जिप्सम का स्टॉक मौजूद है।
सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता ने स्पष्ट किया कि किसानों (farmers) को खाद की कोई कमी नहीं है। कुछ जगहों पर बिजली गुल होने और पानी भरा रहने से अस्थायी समस्या जरूर आई, लेकिन विभाग की ओर से वितरण व्यवस्था पूरी तरह सुचारु है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न देकर निर्धारित समितियों से ही खाद प्राप्त करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारी समितियों के गोदामों में अभी 11,250 एमटी यूरिया, 22,200 एमटी डीएपी तथा 13,000 एमटी एनपीके वितरण हेतु उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त 15 हजार एमटी यूरिया और डीएपी की खेप भी भेजी जा रही है।
विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि खाद केवल किसानों को उनकी जमीन व आधार संख्या के आधार पर ही वितरित की जाएगी और इसमें किसी प्रकार की दलाली या टीपिंग कतई बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।