यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला पजाबा निवासी 14 वर्षीय हर्ष, पुत्र राजकुमार, की आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हर्ष, जो गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था, अपने दो दोस्तों के साथ सुबह टहलने निकला था जब कानपुर रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।
हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त राजन पुत्र नीरज और रजत पुत्र राम वृक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत हर्ष के परिवार को दी। घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हर्ष अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके पिता राजकुमार फेरी लगाकर सब्जी बेचते हैं, जबकि मां सविता गृहिणी हैं। हर्ष के छोटे भाई-बहन नेहाल, कुशल, और निहारिका हैं। हर्ष पिछले एक महीने से अपने पड़ोसी दोस्तों राजन और रजत के साथ सुबह टहलने जाता था।
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब तीनों दोस्त कानपुर रोड पर डॉक्टर भारत गौड़ के मकान के पास से गुजर रहे थे। कानपुर की दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया: स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फरार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों में इस हादसे के बाद आक्रोश है और वे प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह घटना इलाके में सड़क सुरक्षा और तेज गति वाहनों के खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करती है।