नई दिल्ली: अगर आपको रील (reels) बनाने का शौक हैं और आप रोजाना फ्री में रील बनाते है जिसका पैसा आपको नहीं मिलता तो आपके लिए ये खास खबर है। भारत सरकार (Government of India) ने अब सोशल मीडिया (social media) इन्फ्लूएंसरों के लिए इनाम जीतने के लिए नई योजना शुरू की है। वॉश रील चैलेंज प्रतियोगिता के तहत गांवों में स्वच्छता संबंधित पांच रील बनाने वाले प्रतियोगी को सरकार पांच हजार रुपये का इनाम देगी।
सरकार ने लोगों ने आग्रह किया है कि वे अपनी गांव की स्वच्छता और जल संरक्षण के बारे में रील के जरिए लोगों को बताएं। देश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और जल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अनोखी पहल शुरू की है। जिन यूजर्स की रील अच्छी लगेगी उन्हें नकद राशि पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। स्वच्छता और जल जीवन मिशन से जुड़ी प्रतिभागियों को 90 से 150 सेकेंड रील बनाकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
रील में आपको केवल अपने गांव की स्वच्छता, जल स्रोतों, वर्षा जल संचयन, शौचालय व्यवस्था या अन्य किसी भी सकारात्मक बदलाव की कहानी को विजुअल्स के जरिए अपने शब्दों में बयां करना है। आपको MyGov Hindi के ट्विटर हैंडल पोस्ट पर लिखा कि, ‘आपका गांव कितना स्वच्छ और सुजल है? तो चलिए, मोबाइल उठाइए, दिल से रील बनाइए और देश को दिखाईए!
जीतिए 5,000 रुपए तक की नकद राशि!’ इस ट्वीट में रील बनाने के लिए अप्लाई करने का लिंक भी दिया हुआ है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है. हर महीने, टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ रीलों को विजेता के रूप में चुना जाएगा। याद रखें रील को वीडियो MP4, AVI या MOV फ़ॉर्मेट में सब्मिट करना है. वीडियो का न्यूनतम रिज़ॉल्यूशन 720p होना चाहिए. हर वीडियो 90 सेकंड से 150 सेकंड तक का हो सकता है. वीडियो हिंदी या अंग्रेज़ी में हो सकते हैं. अगर वीडियो क्षेत्रीय भाषा में है, तो उसमें सबटाइटल भी जोड़ने होंगे.
किसी एक थीम पर बनानी होगी रील:
1. स्वच्छ सुजल गांव: विकसित भारत की ओर
2. स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की
3. स्वस्थ भारत: सुजल भारत