लखनऊ | अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को चारबाग आउटर के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे चेयरकार कोच C-11 की खिड़की का शीशा टूट गया। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।
घटना के बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रेलवे ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने इस कृत्य को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।