गोंडा में नाबालिग को भगाने का था मामला
संवाददाता लखनऊ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने Lucknow के इंदिरा नगर इलाके से 50 हजार रुपये के इनामी सुरज कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर गोंडा जिले में नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज था और उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, सुरज कुमार जनपद सीतापुर का रहने वाला है और कई अपराधिक मामलों में पहले भी नामजद रहा है। पुलिस के मुताबिक, उसे पकड़ने के लिए STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने लगातार खुफिया और छुपे हुए ठिकानों की जांच की। इस जांच के बाद आरोपी को लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से सुरक्षा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरज कुमार की गिरफ्तारी सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद STF ने उसे सुरक्षित हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कुछ मामलों में अपनी भागीदारी और साथियों के ठिकानों की जानकारी दी है।
गोंडा के नाबालिग को भगाने के मामले में पुलिस ने पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन सुरज कुमार की तलाश अभी तक नहीं हो पाई थी। उसके पकड़ में आने के बाद अब मामले में अंतिम कार्रवाई और दोषियों की पहचान की प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी।


