लखनऊ: भारतीय मानक ब्यूरो मानकों (BIS Standards) के निर्माण विकास एवं निरंतर उन्नयन हेतु सतत प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में भारतीय मानक ब्यूरो की लखनऊ शाखा कार्यालय (Lucknow Branch Office) द्वारा अपने लाइसेंसधारकों के साथ ‘मानक संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर बिश्नोई, वैज्ञानिक एफ एवं प्रमुख, लखनऊ शाखा कार्यालय ने की।
इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम भारतीय मानक ब्यूरो की उत्पाद प्रमाणन योजना के बारे में लाइसेंसियों को बताया एवं उन्हें नया लाइसेंस प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होने बी आई एस हितधारकों के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में नये लाइसेंसिसयों के लिए मानक संवाद आयोजित किये जाने के उददेश्य पर प्रकाश डाला। मानक संवाद का मुख्य उदेश्य ब्यूरो एवं लाइसेंसियों के मध्य सहज सम्बन्ध स्थापित करना है।
उन्होने कहा इस तरह के आयोजनों से नये लाइसेंसियों को ब्यूरो के नियमों को समझने में सुविधा होगी एवं लाइसेंस के कुशल संचालन में आने वाली असुविधाओं के निराकरण में भी ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने लाइसेंस के नियमों एवं शर्तो के साथ साथ लाइसेसियों के कर्तव्य एवं दायित्वों की भी चर्चा की।
बैठक के दौरान सुयश पाण्डेय, उपनिदेशक ने लाइसेंसियो को भारतीय मानक ब्यूरो की प्रमाणीकरण योजना से अवगत कराया एवं आशुतोष राय, उपनिदेशक ने अपनी प्रस्तुति में लाईसेंस के आपरेशन एवं सुगम संचालन एवं क्रियान्वयन में आने वाली विषमताओं को दूर करने के सम्बन्ध में लाइसेंसियो को प्रशिक्षित किया ताकि वे लाइसेंस का कुशल क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन करने में सक्षम हो सकें। अन्त में कार्यक्रम का समापन उपस्थित सदस्यों, होटल प्रबंधन एवं मीडिया कर्मियों के विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद के साथ मोहित सिंह ने किया।