20.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

एस एस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर, फर्रुखाबाद में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती प्रेमलता मिश्रा ने स्कूल के चैयरमैन श्री सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर श्रीमती अनुपम अवस्थी, और डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी के साथ ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मैनेजर श्रीमती अनुपम अवस्थी ने शास्त्री जी की बचपन से ही सादगी और उनके स्वभाव का वर्णन किया। संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी ने भी बच्चों को शास्त्री जी की सच्चाई और ईमानदारी के बारे में बताया। डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने भारत-पाक युद्ध के समय शास्त्री जी की निर्भीक कार्य प्रणाली की चर्चा की। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, आयुषी, कशिश और सोनू सिंह जैसे शिक्षकों ने गांधी जी और शास्त्री जी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रसंग प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में गौरव, हर्षित, प्रिया, वैष्णवी, आरिश, पीयूष, अविरल, श्याम, रिवांश, अक्षिता, कार्तिक, आरव, सोनल, प्रियांशी, रिशव, और अनुष्का शामिल थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुष्का, द्वितीय पुरस्कार काव्या, और तृतीय पुरस्कार राधिका को दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को टॉफी, चॉकलेट और बिस्किट वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article