30 C
Lucknow
Sunday, November 2, 2025

श्रीललिता सखी पूजन समारोह: श्रीराधा श्याम शक्ति मंदिर में विधिवत पूजन एवं भव्य आरती

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। श्रीराधा श्याम शक्ति मंदिर में युगल जयंती के अन्तर्गत श्रीललिता सखी पूजन समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में अष्ठ सखियों में सबसे बड़ी सखी और ललित कलाओं की देवी, श्रीललिता देवी का विधिवत पूजन पंडित आनंद मिश्रा, पं. सोनू त्रिपाठी और सुशील मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। मुख्य यजमान श्रीमती रेनू खेमका ने श्रीललिता देवी का पंचामृत से अभिषेक किया, सोलह श्रृंगार के साथ भव्य और दिव्य आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।
सुरेंद्र सफ्फड़ ने बताया कि श्रीललिता देवी श्री राधा रानी से लगभग एक माह बड़ी थीं और अष्ठ सखियों में ललित कलाओं की देवी मानी जाती हैं। उनकी आराधना से मनुष्य का जीवन सुख, शांति और आनंद से परिपूर्ण हो जाता है। श्रीललिता देवी को श्री राधा रानी की भक्ति और शक्ति में सहायक दैवीय शक्ति के रूप में पूजा जाता है।
इस अवसर पर, प्रात: मंगला दर्शन के साथ श्री राधा रानी के जन्मोत्सव और युगल उत्सव की भव्य व्यवस्था हर्षित सिंगतिया, जितेन्द्र अग्रवाल, संजीव सिंगतिया और अश्वनी गुप्ता ने मिलकर की। श्री राधा रानी और श्याम सुंदर की दिव्य झांकी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया।
सांयकाल में महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन और मंगल गीतों के साथ उत्सव का समापन किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article