26.3 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

सपा विधायक इकबाल महमूद बोले- कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम, गुंडे-मवाली ज्यादा, योगी सरकार को इन्हें भेजना चाहिए जेल

Must read

संभल । यूपी के संभल जिले से सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है। कहा कि इसमें शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे-मवाली शामिल हैं, जो जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल है। सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसे गुंडों की जगह जेल है। इनकी शक्ल पर भी गुंडाई दिख रही है। सरकार को चाहिए कि ऐसे गुंडे मवालियों को जेल भेजा जाना चाहिए। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। यह संभल सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक इकबाल महमूद का कहना है ।

रविवार को उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चाें की वैन में तोड़फोड़ कर दी। लगातार तोड़फोड़ व मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं। आगे कहा कि यह अच्छे काम के नाम के लिए जा रहे हैं लेकिन अच्छे काम नहीं कर रहे। यह लोग नर्क में जाएंगे।

विधायक ने सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी पर कहा कि विदेश में पढ़कर बेटी ने नाम रोशन किया और सांसद बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकरा हसन की प्रशंसा की है।

सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। आगे कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। हाहाकार मची हुई है। किसान, मजदूर और युवा परेशान है। सरकार मुद्दों से भटका रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article