27.8 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

पीडीए चर्चा से सपा ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

Must read

                     भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में हुईं बैठकें, जनसरोकारों पर हुआ संवाद

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) ने भोजपुर विधानसभा (Bhojpur Assembly) क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में “पीडीए चर्चा” (PDA discussion) और “पीडीए पंचायतों” के माध्यम से जनसंपर्क अभियान को गति दी है। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जनता से संवाद कर समाजवादी नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी।

गुरुवार को ग्राम खेरे नगला के बूथ संख्या 310 पर आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक राजपूत ने की। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना, प्रदेश सचिव (अनुसूचित प्रकोष्ठ) राकेश दिवाकर ‘राका’ तथा पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने भाग लिया। कार्यक्रम में जनसरोकार से जुड़े मुद्दों जैसे शिक्षा, रोजगार, महंगाई और सामाजिक न्याय पर चर्चा की गई।

बैठक में पवन, आर्यन, सूरज वर्मा, मोहर्रम सिंह, शक्तिमान वर्मा, दफेदार सिंह, अतुल सिंह, श्याम सिंह, नरेंद्र राजपूत, सावधान सिंह, अमित कुमार, विनीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम कतरौली के बूथ संख्या 309 पर हाकिम सिंह की अध्यक्षता में “पीडीए चर्चा” संपन्न हुई। बैठक में अमर सिंह, रामप्रकाश राजपूत, अमित कुमार, राजाराम वर्मा, जगपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

ग्राम ककरैया के बूथ संख्या 315 पर लाखन सिंह की अध्यक्षता में पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मेघनाथ वर्मा, अनिल कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार वर्मा, संजय राजपूत, विक्रम राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी बैठकों में जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना और प्रदेश सचिव राकेश दिवाकर की सहभागिता रही। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती और जनता से सतत संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही आम जनता के हक की आवाज है और “पीडीए चर्चा” इसके प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम बन रही है। पार्टी नेताओं ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पंचायत स्तर तक जनता को जोड़ना और समाजवादी पार्टी के ‘पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक’ (पीडीए) के मूल एजेंडे को मजबूत करना है। आने वाले दिनों में अन्य गांवों में भी इसी प्रकार की पंचायतें आयोजित की जाएंगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article