साफ-सफाई, अभिलेख व्यवस्था, हवालात और अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त दिशा-निर्देश
फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ (SP Fatehgarh) द्वारा कोतवाली कायमगंज (Kaimganj police station) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, CCTNS कार्यालय, हवालात, मैस, बैरकों सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की जानकारी लेते हुए एचएस (हिस्ट्रीशीटर), टॉप-10 अपराधियों और सक्रिय अपराधियों की सूची की समीक्षा की और उनके विरुद्ध निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
दिशा-निर्देश:
बीट प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश
शस्त्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने की आवश्यकता
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के आदेश
अपराध नियंत्रण के लिए अभियानात्मक कार्रवाई में तेजी लाने की बात कही
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने की छवि आम जनता की नजर में कानून व्यवस्था की असली तस्वीर होती है, इसलिए थानों को आदर्श और पारदर्शी बनाया जाए। निरीक्षण के अंत में उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और प्रत्येक कार्य में प्रोफेशनल अप्रोच व जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।