24 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

सपा के ब्लॉक प्रहरी ने गंगा कटरी क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान, एसआईआर कार्य में बीएलओ सहयोग की अपील

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रहरी नदीम अहमद फारूक़ी फारूक ने बुधवार को समर्थकों के साथ गंगा कटरी क्षेत्र (Ganga Katari area) के आधा दर्जन से अधिक गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से एसआईआर (समेकित पहचान सत्यापन) के कार्य में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का पूर्ण सहयोग करने की अपील करते हुए आवश्यक प्रपत्र समय से भरकर उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

ब्लॉक प्रहरी नदीम अहमद फारूकी ने गांव-गांव जाकर लोगों को एसआईआर कार्य की महत्ता समझाई तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर सही जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक शमशाबाद के गंगा कटरी क्षेत्र के ग्राम चौराहार, शरीफपुर, छिछनी मंझा, बाजीतपुर, बिरिया डा-डा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को एसआईआर से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई तथा उन्हें तत्काल बीएलओ को आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराने की अपील की गई।

नदीम अहमद फारूक़ी ने कहा कि संवाद के माध्यम से ग्रामीण बीएलओ से सही जानकारी साझा करें और एसआईआर कार्य में हरसंभव सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यह कार्य सीमित समय के लिए है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कराए जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्य में जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इस जनसंपर्क अभियान में समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इनमें प्रमुख रूप से छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार, साजेब खां सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर एसआईआर से जुड़ी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराईं। ब्लॉक प्रहरी ने बताया कि सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें विस्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह सही जानकारी देकर प्रशासन का सहयोग करे, ताकि यह कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूर्ण हो सके।उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने आवश्यक दस्तावेज शीघ्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे गणना और सत्यापन का कार्य समय से पूर्ण हो सके और किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। इस पूरे जनसंपर्क अभियान की जानकारी समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव द्वारा समाचार प्रतिनिधि को दी गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article