28.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

पिता की हत्या कर फरार हुआ पुत्र, पुलिस तलाश में जुटी

Must read

महोबा | जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगरौल कलां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक (25) वर्षीय ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगरौल कलां गांव निवासी 55 वर्षीय रामसिंह (परिवर्तित नाम) अपने बेटे रवि (परिवर्तित नाम) को काम करने के लिए कह रहे थे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और गुस्साए रवि ने देर रात सोते समय पिता पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी पारिवारिक विवाद का नतीजा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article