24 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

खनन माफियाओं के खिलाफ समाजसेवी ने मुख्यमंत्री की जनता दरबार मे शिकायत

Must read

– सोनभद्र के खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप

लखनऊ: राजधानी में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के जनता दरबार में आज समाजसेवी प्रभव दुबे पहुंचे, जहां उन्होंने खनन माफियाओं (mining mafia) और सोनभद्र जिले के खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई।

प्रभव दुबे ने आरोप लगाया कि खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह खनन नियमों का दुरुपयोग कर सरकार और राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारी बिना परमिट वाले वाहनों से मासिक अवैध वसूली करते हैं और आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर चुके हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अधिकारी ने अपनी अवैध कमाई को छुपाने के लिए बेनामी संपत्तियां अपने माता-पिता, भाई और बुआ के नाम से खरीदी हैं।

समाजसेवी प्रभव दुबे ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कई बार खनिज विभाग और प्रशासन से शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रभव दुबे,ने बताया“मैंने कई बार शिकायत की, पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। खनन अधिकारी खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सरकार को नुकसान पहुँचा रहे हैं।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article