कलश यात्रा के साथ लोको क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
फर्रुखाबाद: श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) आयोजन समिति के बैनर तले श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन लोकों रोड स्थित एक विद्यालय के निकट स्थित प्रांगण में धूम धाम के साथ शुरू हो गया । प्रयागराज के विद्वान आचार्य राम मूर्ति मिश्रा (Acharya Ram Murthy Mishra) के निर्देशन में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। गई के बाद प्रारम्भ हुई कथा में कथा व्यास ने भागवत कथा की प्रस्तावना एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
इस संदर्भ आयोजक मंडल ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक होगी, जो सोलह नवंबर तक चलेगी और सत्रह को भंडारे का आयोजन होगा।कथा के परीक्षित् गोविन्द पाण्डेय एवं श्रीमती दीक्षा पाण्डेय रहे। आयोजक शिवकुमार शास्त्री एवं श्रीमती सरला पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन अंजुम दुबे ने कि। इस अवसर पर रमेशचंद्र दीक्षित, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, रमला राठौर, अरविंद भदौरिया विटाना देवी सभासद गोविंद मिश्रा सतीश त्रिवेदी रामवीर सिंह अविनाश मिश्रा आचार्य श्याम जी द्विवेदी आदेश कुमार शुक्ला आदि ने व्यवस्था देखी ।
जनपद अपरा काशी के नाम से विख्यात है यहां पर बराबर धार्मिक आयोजन होते ही रहते हैं चाहे श्रंगीराम पुर हो या कंपिल अथवा पांचाल घाट गंगा का तट या फिर शमशाबाद का ढाई घाट हर तरफ अध्यात्म की धारा प्रभावित होती दिखाई देती है। अपने प्रवचन को गति देते हुए आचार्य प्रवर ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से दुनिया की असलियत का ध्यान होता है यह कथा सर्व कल्याणकारी है और समाज के संचालन और संबंध हो को किस प्रकार से समन्वय में लाया जाए उसका संदेश देती है। भागवत सिर्फ कथा नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्धति बताती है उन्होंने कहा कि नियमित भागवत का श्रवण करने से जीव मोह माया से मुक्त होकर सांसारिक बंधनों पर विजय प्राप्त कर लेता है उन्होंने प्रतिदिन कथा सुनकर जीवन को धन्य बनाने की बात भक्तों से कही।


