23.2 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

धूम-धाम से निकली निशान शिव ध्वज एवं कलश शोभायात्रा…

Must read

शोभायात्रा में महाकाल की विराट झांकी सजी रही…

गोंडा: आज बुधवार से शुरू हो रहें श्री महापुराण कथा को लेकर गोंडा नगर के श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा परिवार द्वारा आयोजित सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा के आयोजन पर मंगलवार को सांयकाल गोलागंज विनोद टॉकीज से निशान शिव ध्वज एवं कलश शोभायात्रा (Kalash procession) निकलकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित कथा स्थल शारदा मैरिज लान पर समाप्त हुई। शोभायात्रा मे उज्जैन से पधारे महाकाल की विराट झांकी शोभायात्रा में मौजूद रही।

अतिथि मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। शोभा यात्रा में परम श्रद्धेय श्री रवि शंकर जी महाराज गुरु भाई सानिध्य रूप में मौजूद रहे। यात्रा में भक्ति भगवान महाकाल की भक्ति में लि कोई भक्त शंखनाद बजा रहा था तो कोई झांझ मंजीरा बजा रहा था। शोभा यात्रा में महाकाल उज्जैन से आए हुए कलाकारों द्वारा साज सज्जा पर मौजूद रहे।

आज बुधवार 30 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रातः काल 6:00 बजे से 9:00 बजे तक पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक का पूजन प्रारंभ होगा और सांयकाल 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शिव महापुराण कथा होगी। कथा 30 जुलाई बुधवार से 5 अगस्त दिन मंगलवार तक चलेगी।और 6 अगस्त को भव्य भंडारे का आयोजन होगा।इस दौरान मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी,गौरव रस्तोगी,दीपक मराठा,सूर्य प्रकाश सोनी ,देवेंद्र सोनी,आयूष सोनी,रविन्द्र सिंह ,रमेश गुप्ता, शिव पंडित राजू सिंधी , रविंद्र सिंह, कनक लता सोनी, आरती सोनी, ममता सोनी, रंजना सोनी, माया सोनी, पूर्व सभासद वंदना गुप्ता,दीपा मल्होत्रा, रंजना रस्तोगी,पुष्पांजलि रस्तोगी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article