20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

शेयर बाजार में फिर भूचाल, Sensex धड़ाम

Must read

शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बुरी तरह टूटने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को भी गिरावट के साथ ओपन हुआ और कुछ ही देर में 500 अंक तक फिसल गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी सुस्त रफ्तार से ओपन होने के बाद 170 अंक तक फिसल गया। बाजार की गिरावट में मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर गौतम अडानी की Adani Ports तक के शेयर टूटे हैं।

अचानक 500 अंक फिसला सेंसेक्स

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने गिरावट के साथ लाल निशान पर शुरुआत की। BSE Sensex पिछले बंद 78,675.18 के लेवल से टूटकर 78,495.53 के स्तर पर खुला और कुछ देर के कारोबार में ही 500 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,131.36 के लेवल तक गिर गया।

दूसरी ओर NSE NIfty ने भी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह इसके टूटने की रफ्तार भी बढ़ने लगी। घंटेभर के कारोबार में ही ये इंडेक्स 170 अंक से ज्यादा फिसलकर 23,679.35 के लेवल तक आ गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article