फर्रुखाबाद: शमशाबाद पुलिस (Shamshabad police) ने सूचना मिलने पर मौके पर छापेमारी की ओर कई चोरियों का घटनाओं में वांछित एक व्यक्ति को चोरी के समान स्कूटी व मोबाइल में सहित गिरफ्तार (arrested) कर लिया। विवरण के अनुसार गत 3 जुलाई की रात्रि में अजय कुमार पुत्र वेदराम निवासी ग्राम चीटन नगला थाना शमसाबाद के घर में घुसकर ताला तोडकर में अज्ञात चोरों द्वारा घर से माल जेबर व के साथ 2 लाख रुपये की चोरी कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा अजय कुमार ने लिखाया था।
4 अक्टूबर की रात्रि में वादी सलीम पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम बनिया ढहरा थाना जैथरा जनपद एटा के किराये के कबाड की दुकान में घुसकर वादी की पत्नी निशा वादी का मोबाइल चोरी कर ले जाने सलीम ने मुकदमा लिखाया था। 4 अक्टूबर की रात्रि में दीप सिंह वर्मा पुत्र राम सिंह वर्मा निवासी मोहल्ला नितगंजा दक्षिण थाना कोतवाली सदर की स्कूटी नं0 UP76N0452 को चोरी करने के सम्बन्ध में दीप सिंह वर्मा ने मुक़दमा दर्ज कराया।
ग्राम परमनगर थाना नवाबगंज में वादिनी श्रीमती मीनाक्षी पत्नी सुधीर कुमार निवासी ग्राम परमनगर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद के घर से माल जेवर व मोबाइल चोरी किये गये जिसके सम्बन्ध में वादिनी मीनाक्षी मुक़दमा दर्ज कराया।विवेचना के क्रम में थाना शमसाबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना पर आरोपी रोहित पुत्र सुरेश निवासी तिलक नगर चौखण्डी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक स्कूटी कई मोबाइल बा बड़ी संख्या में पीढ़ी धातु के जेवरात बरामद हुए हैं पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का चालान कर दिया।