शाहजहांपुर/लखनऊ। जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर उन्हें बांदा चित्रकूट मंडल का उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
वहीं, प्रयागराज कुंभ मेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शासन ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस प्रशासनिक फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।